5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक स्कूल वैन और एक मैजिक जब्त

स्कूलों में लगे वाहनों पर अब आरटीओ की नजर है। छिंदवाड़ा आरटीओ ने ग्राम बदनूर से एक स्कूल की एक बस और एक मैजिक वाहन पर की कार्रवाई जिन्हें सांवरी चौकी लाकर खड़ा किया ।

less than 1 minute read
Google source verification
एक स्कूल वैन और एक मैजिक जब्त

एक स्कूल वैन और एक मैजिक जब्त

अम्बामाली. स्कूलों में लगे वाहनों पर अब आरटीओ की नजर है। छिंदवाड़ा आरटीओ ने ग्राम बदनूर से एक स्कूल की एक बस और एक मैजिक वाहन पर की कार्रवाई जिन्हें सांवरी चौकी लाकर खड़ा किया । इस दौरान मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। बस मालिक ग्राम बदनूर निवासी बताया जा रहा है वहीं मैजिक वाहन मालिक तिकाड़ी का है।
इन दिनों लगातार छिंदवाड़ा आरटीओ द्वारा छिंदवाडा- बैतूल हाइवे पर वाहन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान वाहनों के फिटनेस वाहनों की बीमा और अन्य सुरक्षा की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हडक़ंप की स्थिति है। गुरुवार को वाहन चालकों में अफरा-तफरी नजर आई थी। आरटीओ को देखकर वाहन चालक इधर से उधर भागते नजर आए। ऐसे में अवैध रूप से स्कूलों में चल रही मैजिक एवं बस जिन पर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है। क्षेत्र वासियों ने आरटीओ से कार्यवाही करने की मांग है जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
भारी वाहनों से लगता है जाम
जुन्नारदेव . बिगड़ी यातायात व्यवस्था का खामियाजा यहां के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। सडक़ों पर वाहनों की पार्किंग हो या फिर भारी वाहनों के मालिकों की मनमानी हो या बीच सडक़ पर भारी वाहनों के खड़े होने या घुसने का मामला हो। गुरूवार को नगर के पुरानी बस्ती से बाजार क्षेत्र में ट्रक के प्रवेश के दौरान सडक़ पर लंबे समय तक जाम लगा रहा। जहां पर इस ट्रक के मुख्य मार्ग के बीचोबीच अन्य वाहनों से निकलने में परेशानी हुई। इस पर न तो पुलिस ने ध्यान दिया और न ही प्रशासन ने । लोगों ने सडक़ पर अपने वाहनों को खड़ा करने वाले भारी वाहनों का प्रवेश रोकने की मांग की के साथ वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की मांग की है।