आदर्शों को जीवित रखना उद्देश्य
छत्रपति शिवाजी महाराज के त्याग, बलिदान और सभी को एकता के सूत्र में बांधने के विचार से हम सभी प्रेरित हुए। उनके आदर्शों को जीवित रखना और नई पीढ़ी को उनके विचारों से अवगत कराना ही हमारा उद्देश्य है। – राहुल कदम, सदस्य विशेष अवसरों पर शिवाजी महाराज को याद कर कार्यक्रम आयोजित करना तो ठीक है, लेकिन यहां स्मारक के पास प्रति सप्ताह श्रमदान कर साफ-सफाई कर पूजन किया जाता है। इससे इस स्थान से एक जुड़ाव महसूस होता है। – सोनू, सदस्य
प्रति सप्ताह माला, मिठाई एवं आरती पूजन में करीब 500 रुपए का खर्च है। समाज की ओर से एक परिवार ने इसकी जिम्मेदारी ली है। अब प्रति सप्ताह बड़ी संख्या में आराध्य ग्रुप और मराठा समाज के लोग आरती पूजन में शामिल होते हैं। – अंचल, सदस्य