छिंदवाड़ा. ग्राम नेर निवासी अन्नपूर्णा पति जगदीश कुर्मी ने धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी दीपक सिंह यादव पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। महिला ने 30 अगस्त को इसकी लिखित शिकायत एसपी कार्यालय में देकर उचित जांच और कार्रवाई के लिए मांग की है। एसपी कार्यालय में दिए गए आवेदन के मुताबिक महिला की नाबालिग बेटी के साथ पांच युवक लम्बे समय से छेड़छाड़ कर रहे हैं।
दीपक उसरेठे, ज्योतेश उसरेठे, अमन उसरेठे और अशोक उसरेठ मिलकर नाबालिग को परेशान कर रहे हैं। नाबालिग ने नामजद चौकी में शिकायत दी है इसके बाद भी पुलिस उन्हें हिरासत में नहीं ले रही। नाबालिग सात जनवरी को नहा रही थी इस दौरान दीपक और ज्योतेश ने मिलकर उसकी मोबाइल से फोटो खींच और उसे मिक्सिंग कर बदनाम करने की धमकी देने लगे। नाबालिग बदनामी के डर से चुप रही, लेकिन अब सभी युवक उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।