छिंदवाड़ा. तेज आवाज और देर रात तक डीजे बजाना संचालक को महंगा पड़ चुका है। सूचना पर जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर कोतवाली पुलिस ने एक डीजे वाहन सहित जब्त कर संचालक के खिलाफ बिना अनुमति के तेज आवाज से डीजे बजाने पर मामला पंजीबद्ध कर चौपहिया वाहन क्रमांक एमपी 28 एल 0590 सहित डीजे जब्त कर लिया है। हालांकि अभी डीजे का संचालक फरार बताया जा रहा है।
षष्ठी माता मंदिर मोहन नगर में नौ सितम्बर की रात साढे़ बारह बजे तक बहुत तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। आस-पास के लोगों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो शिकायत सही पाई गई। पुलिस ने चौपहिया वाहन सहित डीजे जब्त कर कोतवाली थाना परिसर में खड़ा कराया है। जांच के बाद आयोजक के खिलाफ भी मामला कायम किया जाएगा। फिलहाल परासिया निवासी डीजे का संचालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई। शहर के अन्य गणेश पंडालों पर भी पुलिस की पैनी नजर बन चुकी है।
यह दर्ज किया प्रकरण
डीजे संचालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 188 मप्र कोलाहल अधिनियम सहपठित पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 धारा 15 एवं ध्वनि प्रदूषण विनियमन और नियंत्रण नियम 2000 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। डीजे बजाने की अनुमति पत्र भी रविवार देर रात तक डीजे के संचालक ने पुलिस को नहीं सौंपा था। इस मामले में सीएसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि जांच के बाद आयोजक के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध किया जा सकता है। फिलहाल डीजे का संचालक फरार है।