13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Action: धारा 144 के उल्लंघन पर दुकानें पर सील

Action: गांधीगंज व शनिचरा बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

less than 1 minute read
Google source verification
100.jpg

Action: Seal on shops for violation of section 144

छिंदवाड़ा/ कोरोना लॉकडाउन में धारा 144 का उल्लंघन पाए जाने पर प्रशासन ने बुधवार को गांधीगंज और शनिचरा बाजार की दो दुकानें सील कर दीं।
निगम आयुक्त राजेश शाही, एसडीएम अतुल सिंह, सीएसपी अशोक तिवारी एवं तहसीलदार महेश अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से शहर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान शनिचरा बाजार छिंदवाड़ा स्थित दुकान में संचालक विनोद माधवानी द्वारा मजदूरों के माध्यम से बिना अनुमति के दुकान में फर्नीचर का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी प्रकार गांधीगंज स्थित सतनाम ट्रेडर्स छिंदवाड़ा के संचालक मनोज लालवानी द्वारा अपनी दुकान से चिल्लर में दो ग्राहकों को चॉकलेट, बिस्किट आदि सामान का विक्रय किया जा रहा था। दोनों ही कृत्य धारा 144 के उल्लंघन की श्रेणी में आने से एसडीएम द्वारा तत्काल तहसीलदार के माध्यम से मौके पर दोनों ही दुकान सील कराई गईं एवं पंचनामा कार्रवाई की गई।

लापरवाही पर छह उपयंत्रियों को शोकॉज नोटिस
जिला पंचायत सीइओ गजेन्द्र सिंह नागेश ने चौरई के छह उपयंत्रियों को शोकॉज नोटिस जारी किया और दो वेतन वृद्वि संचयी प्रभाव से रोकने के लिए सम्बंधित से तीन दिवस में जवाब मांगा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चौरई द्वारा उपयंत्रियों राहुल रोकड़े, आकांक्षा डेहरिया, आरके भारद्वाज, वेद प्रकाश यादव, एनपी सोनी और उत्तम परते के विरुद्ध मुख्यालय में निवास नहीं करना, मनरेगा योजनांतर्गत कार्यों को आवंटित सेक्टर की ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन भ्रमण एवं मूल्यांकन नहीं करना, कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर प्रस्ताव दिया गया था। इस पर जिला पंचायत ने यह कार्रवाई की।