छिंदवाड़ा। इमलीखेड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट में 3.50 लाख रुपए अतिरिक्त लागत का मुद्दा अभी तक हल नहीं हो पाया है। इस पर नगर निगम स्वविवेक से कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है। इसके चलते मकान हितग्राहियों को नहीं मिल पाए हैं। इसे लेकर हितग्राही मुख्यमंत्री के आगमन तिथि 24 अगस्त से धरना प्रदर्शन करने के मूड में हैं।