10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Dharm karm: आदिनाथ भगवान का मना जन्म और तपकल्याणक

जैन दर्शन के प्रथम तीर्थंकर की पूजा अर्चना  

2 min read
Google source verification
Dharm karm: आदिनाथ भगवान का मना जन्म और तपकल्याणक

Dharm karm: आदिनाथ भगवान का मना जन्म और तपकल्याणक

छिंदवाड़ा. जैन धर्मावलंबियों ने मंगलवार को जैन दर्शन के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म और तपकल्याणक मनाया। विविध अनुष्ठानों के साथ सभी सामाजिक बंधुओं ने गोलगंज स्थित जिनालय में धर्मआराधना की। चैत्र कृष्ण नवमीं के दिन सकल जैन समाज ने आदिनाथ भगवान का याद करते हुए पूजा अर्चना की। गोल गंज स्थित आदिनाथ दिगम्बर जिनालय में मुमुक्षु मण्डल, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, प्रियकारिणी महिला मंडल एवं वृन्द बालिकाओं ने मंगलगान करते हुए श्रीआदिप्रभु का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया। युवा प्रतिष्ठाचार्य पं ऋ षभ शास्त्री,दीपकराज जैन, विवेक जैन, सचिन जैन,वर्धमान जैन, विशाल शास्त्री,आशीष कौशल ने पंचकल्याणक के सुमधुर मंगलगान करते हुए महोत्सव को यादगर बना दिया। मंगलगान पर श्रावकगणों ने श्री आदिप्रभु के समक्ष चंवर नृत्यगान करते हुए अपनी मंगल भावना व्यक्त की। प्रवचन और संगोष्ठी स्वाध्याय भवन में श्रावकगणों ने जैन दर्शन के वक्ता कुसुमलता पाटनी, पंअशोक जैन, पं चितरंजन जैन, पं विमल जैन एवं डा विवेक जैन के प्रवचनों और संगोष्ठी के साथ शिक्षण कक्षा में सम्मिलित होकर जिनधर्म का अध्ययन किया। प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जीवन चरित्र जानने के साथ उनके बताए मार्ग पर चलने का सभी ने संकल्प लिया।प्रियकारिणी मण्डल ने किया विशेष आयोजनश्री आदिप्रभु के जन्म और तप कल्याणक की खुशी में प्रियकारिणी महिला मंडल ने भजनों का आयोजन कर महोत्सव की खुशियां मनाई। विविध ज्ञान वर्धक साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जीवन चरित्र को वर्ग पहेली के माध्यम से उपस्थितों ने जाना।
रामजन्मोत्सव आयोजन को लेकर बैठक 20 को
हर साल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर शहर में होने वाले आयोजन और वाहन रैली के विशेष आयोजन को लेकर 20 मार्च को बैठक होने वाली है। शुक्रवार को शाम पांच बजे शांतिनाथ लान में यह बैठक होगी। इसमें धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। गौरतलब है 2 अप्रैल गुरुवार को रामनवमी मनाई जाएगी। हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले यह बैठक होगी। संतोष राय ने बताया कि बैठक में सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, मातृशक्ति,युवा शक्ति को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में श्री राम जन्मोत्सव को भव्यता प्रदान करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। हिन्दू उत्सव समिति ने शहर के समस्त मठ,मंदिरों से जुड़े धर्मप्रेमी बंधुओं से बैठक में उपस्थित होने कहा गया है।