
adulteration caught in government shop
छिन्दवाड़ा/पारडसिंगा. राशन दुकान पर नमक में सफेद कंकड़ तथा रेत की मिलावट पाए जाने के एक सप्ताह बाद भी प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की है। पारडसिंगा में उचित मूल्य की दुकान पर गड़बड़ी पकड़ी गई थी। ग्राम के शरद वड़े ने खाद्य आपूर्ति विभाग सौंसर को घटिया राशन व नमक में मिलावट की शिकायत की थी। विभागीय प्रभारी विकास अमीन एवं श्याम कुमार जांच करने आए । उन्होंने नमक की जांच की तो मिलावट पाई गई। मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया। इसके बाद भी संबंधित विभाग ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि मिलावटी खाद्य पदार्थों से बीमार होने का खतरा रहता हैं। उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। जांच के दौरान इस दौरान शरद वड़े, मनमोहन टेकाडे, रविंद्र भुमर, योगेश वामन, राहुल गोपाल बंसोड, महादेव खटीककर व ग्रामीण मौजूद थे। बिजली कनेक्शन काटे: बकाया वसूली के लिए विद्युत निगम के अभियान में बिल अदा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है।सहायक अभियंता नीतीश प्रजापति ने बताया 42 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए । इन पर 94 हजार रुपए बकाया हैं। गायत्री कॉलोनी में 26 उपभोक्ताओं पर 36 हजार 949 रुपए बकाया हैं। परसोडी व ग्राम खडक़ी में 16 उपभोक्ताओं पर 57हजार 051 बकाया हैं। इनकी लाइन भी काट दी गई। इसी तरह 32 उपभोक्ताओं से बकाया 38 हजार 250 रुपए वसूले भी गए। इधर ग्राम जमुनिया में पुलिस ने एक महिला अनीता को अवैध शराब के साथ पकड़ा। उसके पास से दस पाव अवैध शराब बरामद की गई। इसी तरह ग्राम बाबई में रामसा धुर्वे से 7 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।
Published on:
30 Jan 2022 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
