Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर कांग्रेस पर्यवेक्षक ने क्यों की कांग्रेस संगठन की तारीफ

चौरई-अमरवाड़ा विधानसभा की बैठक के बाद पदाधिकारियों से की व्यक्तिगत चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification
Congress_ chhindwara

कांग्रेस नेता कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने जिला कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत किया है। अनुशासन, संगठन की शक्ति, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के प्रति समर्पण की एआइसीसी पर्यवेक्षक संजय कपूर ने तारीफ की।
चौरई व अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए एआइसीसी के पर्यवेक्षक कपूर ने आगे कहा कि मप्र में अगर कहीं का संगठन देखना है तो छिंदवाड़ा का देखिए। कमलनाथ ने शुरुआत से और अब नकुलनाथ ने भी संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत किया है। जब क्षेत्रीय कमेटियों की बात होती थी, तब पता चलता था कि छिंदवाड़ा में क्षेत्रीय कमेटियां बनकर कार्य कर रही हैं। जो कुछ कमियां हैं, उन्हें राहुल गांधी के नेतृत्व में दूर किया जाएगा और संगठन को नई शक्ति प्रदान की जाएगी। पीसीसी से पर्यवेक्षक सुरेंद्र चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का संगठन बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है। कुछ ताकते हैं जिन्होंने संगठन को नुकसान पहुंचाया और हमें पहचान नहीं पाए।

अब समय इतिहास रचने का

चौधरी ने चौरई व अमरवाड़ा विधानसभा के उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब समय इतिहास रचने का है। इतिहास बनाने का अवसर आपके हाथों में है। चौधरी ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। चौरई विधायक सुजीत चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मप्र में छिंदवाड़ा मॉडल की पहचान के पीछे अनेक विकास के कार्य हैं जो नेताद्वय ने कराए हैं। विधायक चौधरी ने आगे कहा कि हमें कभी सरकार नहीं होने की कमी नहीं खली।