Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंदोलन…पुरानी पेंशन बहाली व पदोन्नतियां की मांग पर सडक़ पर उतरने तैयार कर्मचारी

अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification

छिंदवाड़ा.पुरानी पेंशन बहाली व पदोन्नतियां करने समेत 51 सूत्रीय मांगों पर कर्मचारियों ने गुरुवार को हुंकार भरी। अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश गोंडाने के नेतृत्व में कर्मचारी एकजुट हुए और कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष गोंडाने ने कहा कि यह कदम कर्मचारियों के अधिकारों और प्रदेश के प्रशासनिक सुधार के लिए सामूहिक प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि 2016 से रुकी पदोन्नतियों को शीघ्र लागू कराए जाने, पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने एवं शिक्षकों की सभी प्रकार की मांग पूर्ण करने, लिपिकों को मंत्रालय के समयमान वेतनमान, उनके ग्रेड पे में सुधार किए जाने, बीट कर्मचारियों के पदनाम परिवर्तित किए जाने, पंचायत सचिव, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, पटवारी, कृषि विभाग के कर्मचारी, वन विभाग के कर्मचारी, कोटवार, स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी, अंशकालीन कर्मचारी की मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही आठवें वेतन आयोग, अतिथि शिक्षक कर्मचारी एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते को शीघ्र निराकरण का निवेदन किया गया। सरकार का सकारात्मक रवैया केवल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाएगी बल्कि प्रदेश की सेवा में हमारी क्षमता और योगदान को भी नहीं ऊंचाइयों पर ले जाएगी।