
अज्जू पहलवान ने मारी बाजी
छिंदवाड़ा/परासिया. कौमी एकता काली पूजा समिति जाटाछापर द्वारा काली पूजा का आयोजन किया गया है। मां काली की स्थापना के बाद प्रतिदिन भागवत कथा का आयोजन एवं प्रदेश स्तरीय दंगल का आयोजन किया गया इसमें क्षेत्र एवं विभिन्न जिले हरदा टिमरनी जबलपुर, बालाघाट, भुसावल, सिवनी से कई पहलवानों ने अपना जौहर दिखाया इसमें सेमीफाइनल मुकाबला विनोद लिंगा और संजू चरई के बीच हुआ। संजू ने सेमीफ ाइनल जीता।
इसी तरह अज्जू पहलवान हरदा और नाजिम पहलवान भुसावल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार अज्जू पहलवान ने जीता जिसे नकद राशि एवं शील्ड प्रदान की गई। दंगल में लगभग 60 पहलवानों ने भाग लिया। इस दंगल में महिलाओं ने अपना जौहर दिखाया जिसमें पलक पवार पालाचौरी, निकिता पवार, कीर्ति पवार, दिव्या धुर्वे भारती पवार, सीबू ने भी अपना जौहर दिखाया। बुधवार को राम सत्ता का आयोजन किया गया है जो शाम 4 बजे से आरंभ होगा और रात्रि 10 बजे तक चलेगा। 15 नवंबर को भागवत कथा का समापन भंडारा के साथ किया जाएगा। 16 नवंबर को जबलपुर का प्रसिद्ध देवी जागरण का आयोजन किया गया है।
जुआ खेलते 10 पकड़ाए
चांदामेटा एवं परासिया पुलिस ने संयुक्त रूप से रात के समय जाटाछापर में छापामार कार्रवाई कर जुआ खेलते हुए 10 लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से ताश के 52 पत्ते एवं 18 हजार नगद राशि जब्त की है। पुलिस ने बताया कि जो लोग पकड़े गए हैं उनमें नेहाल, सोहन, निकेस, सौरभ, शुभम, गोलू, राजेश, मुकेश विक्की एवं बच्चा का नाम शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में आधे दर्जन कम उम्र के है। जिनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक है। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर जुआ एक्ट की कार्रवाई की है।
Published on:
13 Nov 2018 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
