ज्ञापन में इन आरोपों को उल्लेख
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन राजा शंकरशाह विवि के कुल सचिव को सौंपा है। ज्ञापन में अनियमितताओं के साथ ही बरती गई लापरवाही का भी खुलासा किया है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिन विद्यार्थियों ने डीईटी परीक्षा नहीं दी, साक्षात्कार में उन विद्यार्थियों का नाम कैसे आया, यह गम्भीर मिलीभगत है। डीईटी की परीक्षा के उपरांत आपत्ति लगाने के लिए जो समय उम्मीदवारों को नियमानुसार दिया जाता है, वह नहीं दिया गया। आरएसी कमेटी से बिना पास हुए शोध निदेशक की सूची प्रकाशित होना भी घोर लापरवाही कीश्रेणी में आता है।
मैं उन्हें जवाब दे चुका हूं
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के दल ने ज्ञापन में जो बिंदु उठाए हैं, उनका जवाब मैं उन्हें दे चुका हूं। जहां तक मेरे पुत्र के नाम आने का सवाल है, उन्हें भी शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार है।-डॉ. इंद्रप्रसाद त्रिपाठी, कुलपति, राजा शंकर शाह विवि छिंदवाड़ा