अमरवाड़ा. नगर में बुधवार को जिले के सांसद नकुलनाथ अमरवाड़ा पहुंचे। सांसद नकुलनाथ स्व. डॉक्टर महेश डेहारिया और उनकी पत्नी वंदना डेहरिया के निवास स्थान पर पहुंचकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दंपत्ति की बेटी पलक और माही सहित परिजन से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया। सांसद नकुलनाथ ने कहा कि दोनों बेटियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी में मैं लेता हूं। दोनों बेटियों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया। गौरतलब हो कि 30 सितंबर को अपने क्लिनिक में बैठे डॉक्टर दंपति को छिंदवाड़ा से आए हुए एक युवक ने गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई ।
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है और प्रदेश की सरकार कुछ नहीं कर रही है जिसका खमियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है।