छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा दौरे पर भाजपा के रणनीतिकार शाह ने छिंदवाड़ा की राजनीति का उल्लेख करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से भाजपा बहुत कम बार जीती। लोकसभा में केवल स्व. सुुदरलाल पटवा को जिताया था। पिछले लोकसभा 2019 में भाजपा की जीत में 36 हजार वोट कम पड़ गए थे। उन्होंने जनसभा में पूछा कि यहां के लोग क्या विधानसभा चुनाव में भाजपा को विधानसभा की सातों सीट और लोकसभा सीट जितवाएंगे। जनसमर्थन मिलने पर उन्होंने जनसमुदाय को विजय का संकल्प दिलाया।