
नगर निगम के टेंडर में आई थी दरें
छिंदवाड़ा. अमृत 2.0 योजना में नगर निगम के 64 करोड़ के सिटी बैलेंस वाटर प्लान का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भोपाल भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव के टेंडर की दरें खोली जाएंगी। स्वीकृति के बाद उस पर काम शुरू होगा। निगम के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में पांच पेयजल टंकी का निर्माण और 198 किलोमीटर पाइप लाइन का विस्तार करना प्रस्तावित किया गया है। इसके साथ ही कन्हरगांव से भरतादेव तक ग्रेविटी लाइन परिवर्तन भी होगा। नगर निगम के 24 गांव में से जिन गांवों में पेयजल सुविधा पाइप लाइन से जुड़ी नहीं है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र अब तक बोर से पानी पी रहे हैं। पानी टंकी से पाइप लाइन निर्माण होने से नलों से सीधे पानी पहुंच जाएगा।
नगर निगम लम्बे समय से इस प्रोजेक्ट के लिए प्रयासरत है। तीन बार टेंडर लगाए जाने के बाद कुछ एजेंसियों के फॉर्म आए। इसका परीक्षण करवाने के बाद उसे भोपाल भेज दिया गया है। निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली का कहना है कि भोपाल में इस प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलने के बाद इसकी निर्माण एजेंसी तय होगी। उसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा। कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि सीवरेज परियोजना के नक्शे से अलग क्षेत्रों में सीवर लाइन के निर्माण के लिए सात करोड़ रुपए का बजट प्रस्ताव बनाया गया है। इस प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया गया।
Published on:
27 Jul 2024 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
