
Amrit Vatika made in schools as a memorial
छिंदवाड़ा/रामाकोना. मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना सहित क्षेत्र के सभी स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों ने 75 पौधे लगा कर अमृत वाटिकाएं तैयार की है। बच्चों ने पौधों व अमृत वाटिका की नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया। रामाकोना के स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं ने फल व छायादर 75 पौधों का रोपण किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं ग्राम पंचायत रामाकोना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में का शुभारंभ सरपंच श्वेता गोयल, जनपद सदस्य डॉ. गुलाबराव पांडे ,उप सरपंच संतोष चौधरी ने पौधरोपण कर किया। साथ नारे लगाए सूखी धरती करे पुकार, पौधे लगाकर करो शृंगार वृक्ष है तो कल है। स्वयंसेवकों ने माटी को नमन वीरो का वंदन थीम पर अमृत वाटिका का निर्माण कर अशोक, खमेर, आम, जामुन, पीपल, नीम, करंज आदि के 75 छायादार एवं फ लदार पौधों का रोपण किया । प्रभारी प्राचार्य आरडी भकने एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी चंद्रकांत नाचनकर के मार्गदर्शन में सफाई व श्रमदान किया गया। इस दौरान पंच राजा भानगे, आकाश सहारकर, ग्राम पंचायत सचिव रविंद्र बंसोड़ शिक्षक एचजी बल्की, एएस दुपारे, डी एम रागासे, बीआर बट्टी, वंदना गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
Published on:
14 Aug 2023 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
