13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आशीष की अद्र्धशतकीय पारी से जीता अन्नपूर्णा क्लब

अमरवाड़ा की ओर से सर्वाधिक आकाश ने 42 रन व रवि ने 23 रन बनाए।

2 min read
Google source verification
patrika

आशीष की अद्र्धशतकीय पारी से जीता अन्नपूर्णा क्लब

छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित डीसीए चैम्पियनशिप में गुरुवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब और हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हाउसिंग बोर्ड क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए, जिसमें प्रशांत ने सर्वाधिक 34 रन व नरेंद्र ठाकुर ने 33 रन का योगदान दिया। जवाब में उतरी अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब ने आशीष के शानदार ५५ रन की बदौलत 16.1 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हाउसिंग बोर्ड के गेंदबाज विक्रम, हरीश, प्रशांत ने दो-दो विकेट लिए। अन्नपूर्णा क्लब ने तीन विकेट से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इस मैच में अम्पायर विशाल बेन व अमोल बेंडे रहे। स्कोरर दर्शित बोरगांवकर व कॉमेंटेटर आकाश सिंग बैस रहे। दिन का दूसरा मैच दोहपर १२ बजे से नव चेतना क्लब अमरवाड़ा व समर्थ क्रिकेट क्लब जूनियर के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्थ क्रिकेट क्लब जूनियर ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जित्तू ने सर्वाधिक 36 रन, शुभम
ने 32 रन, अर्चित ने 31 रन का योगदान दिया। नवचेतना अमरवाड़ा के गेंदबाज रवि ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नव चेतना क्लब अमरवाड़ा 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। समर्थ क्लब जूनियर ने यह मैच 30 रनों से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। अमरवाड़ा की ओर से सर्वाधिक आकाश ने 42 रन व रवि ने 23 रन बनाए। समर्थ जूनियर के गेंदबाज विक्की ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मैच में अम्पायर अमोल बेन्डे व शशिकांत श्रीवास्तव रहे। स्कोरर दर्शित बोरगांवकर व कामेंट्रेटर श्रांत चंदेल रहे।
शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह ८.३०बजे से एसएस क्लब छिंदवाड़ा और क्रिस्टल क्लब अमरवाड़ा के मध्य होगा। दूसरा मैच १२ बजे से एस क्लब छिंदवाड़ा व सप्तऋषि क्लब बडक़ुही के बीच खेला जाएगा।