26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anniversary: सेन महाराज की 720वीं जयंती आज, युवाओं ने की यह अपील

जीवन स्वजातीय कर्म, साधु सत्संग और ईश्वर आराधना में व्यतीत होता था।

less than 1 minute read
Google source verification
Anniversary: सेन महाराज की 720वीं जयंती आज, युवाओं ने की यह अपील

Anniversary: सेन महाराज की 720वीं जयंती आज, युवाओं ने की यह अपील

छिंदवाड़ा. संत शिरोमणि श्री सेनजी महराज की 720वीं जयंती रविवार को मनाई जाएगी। युवा सेन समाज के दीपक बंदेवार ने बताया कि सेन महाराज ने गृहस्थ जीवन के साथ-साथ भक्ति के मार्ग पर चलकर हमें यह संदेश दिया कि मनुष्य दृढ़ संकल्प करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहे तो भक्ति के कर्म पर अटूट विश्वास के साथ अपना जीवन उत्कृष्ट बना सकता है। नंदाजी सेन का जीवन स्वजातीय कर्म, साधु सत्संग और ईश्वर आराधना में व्यतीत होता था। इनकी विशेषताएं मानव जीवन के लिए अनमोल रत्न हैं। मध्यकाल के संतों में सेन महाराज का स्थान इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने भारतीय संस्कृति के अनुरूप जनमानस को शिक्षा और उपदेश के माध्यम से एकरूपता में पिरोया। उन्होंने पवित्र एवं सात्विकता के साथ-साथ अत्यंत प्रभावपूर्ण व मार्मिक संदेशों से लाखों लोगों में एक नवीन आत्मविश्वास और चेतनारूपी ऊर्जा को प्रवाहित किया। सेन महाराज का व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली हो गया था कि जनसमुदाय स्वत: ही उनकी ओर खिंचा चला आता था। वृद्धावस्था में सेन महाराज काशी चले गए और वहीं कुटिया बनाकर रहने लगे और लोगों को उपदेश देते रहे। वह क्षेत्र जहां सेन महाराज रहते थे सेनपुरा के नाम से जाना जाता है। सेन महाराज प्रत्येक जीव में ईश्वर का दर्शन करते और सत्य, अहिंसा तथा प्रेम का संदेश जीवन पर्यन्त देते रहे।

दीप प्रज्ज्वलित कर मनाएं जयंती
युवा सेन समाज ने सभी सामाजिक बंधूओं से अपील की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए वे अपने घरों में रहकर सेन जयंती मनाएं। प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करें और चलीसा का पाठ करें।