20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रम की धुन के साथ बच्चों की कदम ताल ने सभी का मन मोहा

परेड के साथ वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन

2 min read
Google source verification
Annual cultural program

Annual cultural program

छिंदवाड़ा/ निर्मल पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव का समापन परेड और मार्च पास्ट के साथ हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नम: शिवाय अरजारिया एसडीएम परासिया मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। शाला नायक अंशुल राऊत ने मशाल जलाकर रैली की शुरुआत की। ड्रम की धुन के साथ-साथ बच्चों की कदम ताल ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मार्च पास्ट में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बालिकाओं द्वारा मार्चपास्ट का नेतृत्व करना रहा, जिसे सभी ने सराहा।
मार्चपास्ट के बाद निर्मल प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा जुम्बा डांस की प्रस्तुति दी गई। नन्हें बच्चों ने असीमित ऊर्जा तथा उत्साह का परिचय अपने एरोबिक्स तथा पीटी द्वारा मैदान पर दिया। नर्सरी कक्षा के बच्चों द्वारा धुन के साथ हाथों का संचालन बहुत ही आकर्षक रहा। एलकेजी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत फ्लावर डांस मैदान में फूलों के बगीचे जैसा वातावरण प्रस्तुत कर रहा था। निर्मल पब्लिक स्कूल के नन्हे छात्रों द्वारा ऊर्जा से भरपूर नृत्य प्रस्तुत किया गया। रंगबिरंगे प्रॉप को हाथ में लेकर बालिकाओं ने एक साथ अपने हाथों को संचालित करके एक अलग ही समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 24 विद्यार्थियों तथा उनके पालकों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि लगातार दो वर्षों से दसवीं बोर्ड में स्कूल के विद्यार्थियों ने न केवल जिले में बल्कि आसपास के चार जिलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही स्कूल के दस विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भोपाल के लिए हुआ तो वहीं अमेय जैन व अभय राठी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर केरल में होने वाली राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए हुआ।
पुरस्कार वितरण में बालरंग राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य खेल गतिविधियों में विजयी रहे छात्र-छात्राओं का सम्मान भी शाला द्वारा किया गया। नम: शिवाय अरजारिया द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन किया तो वहीं शाला प्राचार्य डॉ.सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में बच्चों और पालकों को उनके कठिन परिश्रम के साकार होने पर बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन उज्जवल कारका ने किया।