16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया

विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का समापन

2 min read
Google source verification
Annual function in School

Annual function in School

छिंदवाड़ा/ विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘विषिष्ट 2019’ अपने निराले अंदाज में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सीइओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश रहे। उत्सव की अध्यक्षता अधीक्षक एफडीडीआइ संकोच कटरे ने की। आकर्षक ढंग से सजे विद्यालय परिसर में स्वागतोत्सुक विद्यालय ने अपनी परम्परा को निभाते हुए सर्वप्रथम आमंत्रितों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद मां सरस्वती के पूजन के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया गया। प्राचार्य ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्ष में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी तथा छात्रों को यथोचित साधनों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गीत, संगीत, नाटक एवं सामाजिक परिवेश को छूते विषय सम्मिलित थे। विभिन्न राज्यों की संस्कृति जब नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई तो विस्मित हो देखते ही रहे। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की। उपस्थितजन तालियों की गडगड़़ाहट ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। अंत में प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।