19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतिम छोर के गरीब को लाभांवित करना मेले का उद्देश्य

खंडस्तरीय अंत्योदय मेला आयोजित

2 min read
Google source verification
Antyodaya Mela news

Antyodaya Mela news

छिंदवाड़ा/मोहखेड़. विकासखंड मोहखेड़ अस्पताल परिसर में मंगलवार को खंडस्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व राज्य शिक्षामंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक नानाभाऊ मोहोड़, पांढुर्ना विधायक जतन उइके, जिला पंचायत सदस्य मदन साहू, मनोज ठाकरे, आरती कुशराम, जनपद अध्यक्ष कीर्ति विजय गावंडे, उपाध्यक्ष निलेश उइके के हस्ते 66 करोड़ 29 लाख से अधिक राशि की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांवित किया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए विधायक मोहोड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश में शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के उद्देश्य से अंत्योदय मेले का आयोजन कराते है।
पांढुर्ना विधायक जतन उइके ने कहा कि मेले से हितग्राहियों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिल जाती है। उन्हें योजनाओं के लाभ लेने के लिए अलग-अलग नहीं भटकना पड़ता। सभी योजनाओं की जानकारी भी मिल जाती है। कार्यक्रम में महाकौशल विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष संतोष जैंन, मंडल अध्यक्ष लखनलाल डोंगरे, अनिल विश्वकर्मा, जनपद सदस्य सदन साहू, सरपंच श्यामू साहू साहू, गगन घटकड़े, एसडीएम हिमांशु सिंह, तहसीलदार देवानंद गजभिए, सीइओ सौम्या जैन, खंड पंचायत कैलाश धुर्वे, डीएस घाघरे, आरके कोरी, शशिकुमार वाहने, अरविंद भट्ट, मनोज कोलारे, बालकराम साहू सहित समस्त विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अमरवाड़ा. रामनवमी के अवसर पर मातेश्वरी मंदिर जगत देव अमरवाड़ा में स्व. फकीरचंद अहिरवार की स्मृति में जस प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसमें अनेक मंडल जस गायन की प्रस्तुति दी। प्रथम पुरस्कार शिवशक्ति जस मंडल चंदनगांव, द्वितीय पुरस्कार रानी दुर्गावती मंडल अमरवाड़ा, तृतीय पुरस्कार शिव शंकर राजाराम, चौथा पुरस्कार जस मंडल बाबू टोला को प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण अशोक तिवारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य और मंदिर के पंडा के हस्ते किया गया।

मोक्षधाम रोड का किया भूमिपूजन

पारडसिंगा. ग्राम पंचायत पारडसिंगा में मोक्षधाम सीसी रोड का भूमिपूजन जनपद पंचायत सौंसर के उपाध्यक्ष प्रवीण बागड़े के हस्ते किया गया। ग्राम पंचायत सचिव कमलाकर बोबड़े ने बताया कि मोक्षधाम सीसी रोड परफारमेंस ग्रांट एवं सांसद निधि कमलनाथ के निधि से 200 मीटर बनेगा जिसकी लागत 4 लाख 80 हजार होगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच अर्चना भुजाड़े, उपसरपंच प्रमोद राउत, चंद्रकांत जिवतोडे, सुभाष आमने, नत्थू भुजाड़े, रामराव वानखेडे, टेकचंद बोरीकर, शेषराव काकड़े आदि उपस्थिति थे।