छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में अत्याधुनिक मेटर्निटी विंग का निर्माण अब जल्द शुरू होगा। इसके प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने स्वीकृति की मोहर लगा दी है। तीन नंबर गेट के सामने स्थित जर्जर हो चुके पुराने सर्जिकल व अस्थि वार्ड और मरचुरी कक्ष को तोडकऱ पांच मंजिला इमारत का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान में पुराने प्रसूती वार्ड की क्षमता 120 बेड की है। उसे नई इमारत में बढ़ाकर 200 बेड किया जाएगा