26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में गेहूं की ‘प्रोत्साहन राशि’ से भरेगा सरकारी कोटा, 31 मार्च तक होंगे रजिस्ट्रेशन

Mp news: केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।

less than 1 minute read
Google source verification
wheat crop

Mp news:एमपी के छिंदवाड़ा में गेहूं की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। मार्च के अंत तक इसका बंपर उत्पादन बाजार में आ जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गेहूं का समर्थन मूल्य के साथ प्रोत्साहन राशि 175 रुपए प्रति क्विंटल दिए जाने की घोषणा की है। तब से किसान खरीदी पंजीयन कराने प्रोत्साहित हुए हैं। गेहूं का पंजीयन वर्तमान में चार हजार के करीब आ गया है।

बंपर उत्पादन बाजार में आ जाएगा

केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। वर्तमान में कृषि उपज मण्डी में गेहूं का थोक बाजार मूल्य 2730 रुपए है। चिल्लर बाजार में गेहूं उपभोक्ताओं के पास करीब तीन हजार रुपए क्विंटल में पहुंच रहा है। गेहूं की नई फसल फरवरी माह के अंत से ही खेतों में कटने लगी है। इसके साथ ही यह बाजार में आ रही है। मार्च के अंत में इसका बंपर उत्पादन बाजार में आ जाएगा। इससे बाजार मूल्य में गिरावट की संभावना है। उस समय गेहूं के भाव 2600 रुपए क्विंटल के नीचे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: सबको मिलेगा ‘कंफर्म टिकट’…रेलवे ने किया होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान

पंजीयन की संख्या में होगी वृद्धि

खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि किसान सरकार के प्रोत्साहन राशि समेत समर्थन मूल्य की निर्धारित राशि 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर सहकारी समितियों को अपना गेहूं बेचने आएंगे। तब सरकारी कोटा में गेहूं आ पाएगा। फिलहाल सरकार की ओर से किसान पंजीयन की तिथि 31 मार्च तय की गई है। इससे किसान पंजीयन की संख्या में वृद्धि होगी।