
Mp news:एमपी के छिंदवाड़ा में गेहूं की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। मार्च के अंत तक इसका बंपर उत्पादन बाजार में आ जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गेहूं का समर्थन मूल्य के साथ प्रोत्साहन राशि 175 रुपए प्रति क्विंटल दिए जाने की घोषणा की है। तब से किसान खरीदी पंजीयन कराने प्रोत्साहित हुए हैं। गेहूं का पंजीयन वर्तमान में चार हजार के करीब आ गया है।
केंद्र सरकार की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। वर्तमान में कृषि उपज मण्डी में गेहूं का थोक बाजार मूल्य 2730 रुपए है। चिल्लर बाजार में गेहूं उपभोक्ताओं के पास करीब तीन हजार रुपए क्विंटल में पहुंच रहा है। गेहूं की नई फसल फरवरी माह के अंत से ही खेतों में कटने लगी है। इसके साथ ही यह बाजार में आ रही है। मार्च के अंत में इसका बंपर उत्पादन बाजार में आ जाएगा। इससे बाजार मूल्य में गिरावट की संभावना है। उस समय गेहूं के भाव 2600 रुपए क्विंटल के नीचे जा सकते हैं।
खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि किसान सरकार के प्रोत्साहन राशि समेत समर्थन मूल्य की निर्धारित राशि 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर सहकारी समितियों को अपना गेहूं बेचने आएंगे। तब सरकारी कोटा में गेहूं आ पाएगा। फिलहाल सरकार की ओर से किसान पंजीयन की तिथि 31 मार्च तय की गई है। इससे किसान पंजीयन की संख्या में वृद्धि होगी।
Published on:
07 Mar 2025 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
