21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के दर्द का मंचन कर रहे कलाकार की मौत, जानें पूरा मामला

27 वर्षीय युवक की अभिनय के दौरान मौत हो गई

2 min read
Google source verification
Farmers Suicide

Farmers Suicide

छिंदवाड़ा/नागपुर. किसान की आत्महत्या का मंचन करना एक युवक को महंगा पड़ गया। मंचन के दौरान उसकी जान चली गई।
जानकारी के अनुसार नागपुर जिले के नागरधन में रहने वाला 27 वर्षीय युवक की किसान आत्महत्या को प्रदर्शित कर रहे अभिनय के दौरान मौत हो गई। जिले के धार्मिक क्षेत्र रामटेक में बीते 37 वर्षों से बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाती है। इस शोभायात्रा में धार्मिक मुद्दों के अलावा सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित झांकियां भी प्रदर्शित की जाती है।
इस बार शोभायात्रा में किसान आत्महत्या विषय पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक सजीव झांकी भी में शामिल थी। इस झांकी में 6 कलाकार हिस्सा ले रहे थे। इन्हीं में से मनोज अरुण धुर्वे नामक युवा परेशानी में आत्महत्या करने वाले किसानों की व्यथा को प्रदर्शित कर रहा था, लेकिन यह प्रदर्शन महज प्रदर्शन न रहकर हकीकत में तब्दील हो गया। अभिनय के लिए मनोज ने जो फंदा अपने गले में पहना हुआ था उसी से उसे फांसी लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शोरशराबे के बीच यह हादसा कब घटा इसका किसी को अंदेशा भी नहीं हुआ। काफी देर बाद जब सहयोगी कलाकरों को संदेह हुआ। उन्होंने मनोज की खोजखबर ली तो वह बेशुद्ध मिला। इसके बाद तुरंत उसे उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद मनोज का मृत शरीर परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 147 के अनुसार मामला दर्ज किया है।


अय्याशी के लिए लुटरे बन गए 4 कॅालेज छात्र
नागपुर. कल्याण पुलिस ने अय्याशी के लिए कैब ड्राइवरों को लुटने वाले 4 कॅालेज छात्र को गिरफ्तार किया है जबकि अब भी उनके पांच साथी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
यह छात्र ऐप से कैब बुलाते थे और फिर ड्राइवर को लूट कर कैब लेकर फरार होते थे। इस गैंग ने बुधवार रात 10 बजे टाटा पावर हाउस के पास एक ओला कैब ड्राइवर को लुटा। उसके बाद वे अंबरनाथ पहुंचे। वहां पर भी ओला कैब ड्राइवर के साथ लूटपाट कर उसकी कैब उड़ाई और मुंब्रा की ओर गए। आरोपियों ने मुंब्रा में एक शख्स के साथ लूटपाट की और बाद में माजी वाड़ा पहुंचे। वहां पर भी उन्होंने पार्क की हुई कैब उड़ाई। कैब चालकों के लूटपाट की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। आरोपी नाकाबंदी देख पुलिस वैन को टक्कर देकर भाग निकले। पुलिस ने पीछा शुरू किया, वे ज्यादा दूर नहीं जा सके। रास्ते में दो जगहों पर ऑटो बीच में आने से उनकी गाड़ी फंस गई और पुलिस ने उनमें से चार युवकों को पकड़ लिया।