जब पुलिस आरोपी बंटी को न्यायालय में लेकर पहुंची, उस वक्त बंटी के मुंह पर कपड़ा बंधा था। जानकारी के अनुसार बंटी को न्यायालय में पेश करने के दौरान सब इंस्पेक्टर तेजराज सिंह से न्यायाधीश ने कुछ सवाल किए। तेजराज सिंह जवाब नहीं दे सके, तो न्यायाधीश ने विवेचक के बारे में पूछा। तेजराज सिंह ने विवेचक के थाने में होने की बात कही। इस पर न्यायाधीश ने फटकार भी लगाई।