16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसिफ खान गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार को आसिफ खान उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gwalior Online

Apr 23, 2015

Asif Khan arrested

Asif Khan arrested

परासिया। पुलिस ने बुधवार को आसिफ खान उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। आसिफ खान उर्फ बंटी कबाड़ी का काम करता है। वह कांग्रेस पार्टी से भी जुड़ा है।

पुलिस के अनुसार 13 जून 2014 को परासिया से प्रदीप सिंह राजपूत का ट्रक चोरी हुआ था। छिंदवाड़ा में ट्रक चोरी कर बेचने वाले गिरोह के हत्थे चढऩे के बाद आरोपी परासिया निवासी शब्बीर और असाडू ने चोरी के ट्रक आसिफ खान उर्फ बंटी को बेचने की बात कही थी। इसी क्रम में पुलिस ने आसिफ खान उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया।

बुधवार को छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस बंटी को गिरफ्तार कर परासिया लाई थी। दोपहर दो बजे कोतवाली टीआई दिनेश बढ़ई बंटी को लेकर परासिया पहुंचे। एडिशनल एसपी राजेश त्रिपाठी भी उनके साथ पहुंचे। बंटी से उन्होंने थाना प्रभारी के कक्ष में पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने बंटी पर चोरी का मामला दर्ज किया और तत्काल न्यायालय में पेश किया गया। यहां उसे देर शाम उसे जमानत मिल गई।

मुंह पर कपड़ा बांध न्यायालय पहुंचा

जब पुलिस आरोपी बंटी को न्यायालय में लेकर पहुंची, उस वक्त बंटी के मुंह पर कपड़ा बंधा था। जानकारी के अनुसार बंटी को न्यायालय में पेश करने के दौरान सब इंस्पेक्टर तेजराज सिंह से न्यायाधीश ने कुछ सवाल किए। तेजराज सिंह जवाब नहीं दे सके, तो न्यायाधीश ने विवेचक के बारे में पूछा। तेजराज सिंह ने विवेचक के थाने में होने की बात कही। इस पर न्यायाधीश ने फटकार भी लगाई।