11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

छह वर्षों तक टिकाऊ रहेंगी डामर की सडक़ें: सिंह

लोक निर्माण मंत्री ने कहा- प्रदेश की सडक़ों में आ रहा है ठोस सुधार

BJP_chhindwara

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने दावा किया कि राज्य की सडक़ों की गुणवत्ता में बड़ा सुधार हो रहा है और हम जल्द यह कहने की स्थिति में होंगे कि डामर की सडक़ें छह वर्षों तक टिकाऊ रहेंगी। भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राकेश सिंह से जब केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को स्वीकृत सडक़ों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह विषय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन आता है। फिर भी वे इतना कह सकते हैं कि प्रदेश की सडक़ों की गुणवत्ता में तेजी से सुधार हो रहा है और आगामी छह महीने से एक वर्ष में यह साक्षात दिखेगा कि सडक़ें छह साल तक बेहतर स्थिति में रहेंगी।


भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम के पास बनाए गए रेलवे ओवरब्रिज की बनावट को लेकर उठे सवाल पर मंत्री ने कहा कि एनएचएआई की टीम से मौके का निरीक्षण कराया गया है। पुल की 90 डिग्री संरचना क्यों बनाई गई, इस पर टीम अपनी तकनीकी रिपोर्ट सौंपेगी, जिस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, देश में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने के दावे और 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्षों से इन गरीबों पर दावा करती रही है, जबकि प्रधानमंत्री ने इन्हें सशक्त कर अपने संकल्प को साकार किया है। जिले से जुड़े अन्य सवालों को उन्होंने अगले दौरे पर लेने की बात कही।

सेवा, सुशासन और सुरक्षा नए भारत की पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा जिला कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में देश को सेवा, सुशासन और सुरक्षा की नई दिशा दी है। अब भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहा है। डिजिटल लेनदेन में भारत अग्रणी है, जबकि भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर व्यवस्था ने दलालों की भूमिका समाप्त कर दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए ऐतिहासिक योजनाएं लागू की हैं।

रक्षा उत्पादन में 34 गुना निर्यात बढ़ा

उन्होंने बताया कि आज भारत रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर होकर 34 गुना निर्यात बढ़ा चुका है और दुनिया भारत की तकनीक को सराह रही है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी मोदी सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृत्व अवकाश और मुद्रा ऋण जैसी योजनाओं से नई दिशा दी है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर देश को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिली है। राम मंदिर से लेकर चंद्रयान-3 तक की सफलताएं इसी बदलाव का प्रमाण हैं।