8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में लगा पेड़ गिरने की कगार पर

वन विभाग के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सरपंच की लापरवाही कहीं शासकीय स्कूल कर्मवीर कॉलोनी के 200 छोटे-छोटे बच्चों की जान के लिए मुसीबत ना बन जाए।

2 min read
Google source verification
At the verge of falling trees in school

स्कूल में लगा पेड़ गिरने की कगार पर

गुढ़ी अम्बाड़ा. वन विभाग के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सरपंच की लापरवाही कहीं शासकीय स्कूल कर्मवीर कॉलोनी के 200 छोटे-छोटे बच्चों की जान के लिए मुसीबत ना बन जाए। इसको लेकर पालक चिंतित है। इसको लेकर स्कूल प्रबंधन ने कई बार शिकायत भी की है लेकिन वन विभाग व ग्राम पंचायत के जिम्मेदार इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। ज्ञात हो कि जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत पालाचौरई के अंतर्गत आने वाली शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला कर्मवीर कॉलोनी के परिसर में स्थित आम का पेड़ अंदर से खोखला होकर कमजोर हो गया है एवं गिरने की कगार पर है। यह पेड़ किसी भी दिन गिर सकता है। यह आम का पेड़ स्कूल की बाउंड्रीवॉल के मुख्य गेट के पास लगा हुआ है। वहीं स्कूल परिसर में 2 हैंडपंप लगे होने की वजह से पानी भरने के लिए ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। इसके अलावा स्कूल के बच्चे दोपहर की छुट्टी एवं शाम को कॉलोनी में निवासरत बच्चें भी इसी स्कूल के मैदान में खेलते हैं। पेड़ के खोखला होने व सडऩे की वजह से यह किसी भी दिन गिर सकता है जो किसी ना किसी हादसे की वजह बन सकता है। किन्तु वन विभाग के अधिकारी और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि भी इस मामले को लेकर लापरवाह बने बैठे है जिससे ग्रामीणों आक्रोश है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने इस खोखले आम का पेड़ को जल्द से जल्द कटवाने की मांग की है।
इधर पिपला. केरल में आई भीषण बाढ़ आपदा, जिसने लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सेन्ट्रल बैंक पिपला के अधिकारी कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन इन बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ कोष में जमा किया गया। प्रबंधक संजय सोनारे ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के चलते लाखों भाई बहन इस आपदा का शिकार हुए है। क्षेत्र के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारियों को सहयोग करा चाहिए। सहयोग निधि प्रदान करने वालों में में कृषि वित्त अधिकारी दीप्ति डेहरिया, सहायक प्रबंधक माधव साकले, प्रधान खंजाची संजय बोबाटे, लिपिक रूपेश यादव, तुलसी कोल्हटकर, मारोती ढोक आदि का समावेश है।