8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून के आगाज के पहले ही 134 मिमी पहुंचा बारिश का औसत

किसानों को खरीफ बोवनी की सलाहकृषि विज्ञान केंद्र ने जारी किया पूर्वानुमान

less than 1 minute read
Google source verification
monsoon latest update

दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिण तक बढ़ा, फिर भी बढ़ेगा तापमान

छिंदवाड़ा/ मानसून के आगाज के पहले ही जिलेभर में बारिश का औसत 134 मिमी पहुंच गया। इसे देखते हुए चंदनगांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को खरीफ सीजन की फसलों की बोवनी शुरू करने की सलाह दी है। केंद्र के मुताबिक लगातार तीन दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वैसे भी मानसून आने की तारीख आ गई है। 20 जून तक मानसून पूरे जिले में छा जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. विजय पराडकर ने कहा कि जिलेभर में बारिश सौ मिमी पार कर गई है। इस स्थिति में किसान खरीफ सीजन की बोवनी की शुरुआत कर सकते हैं। मानसून दो-चार दिन में पूरे जिले में आ जाएगा।
इधर, जिले में अभी तक 134.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 6.5 मिमी हुई थी। बीते 24 घंटों के दौरान 8.0 मिमी पानी बरसा। इनमें तहसील छिंदवाड़ा में 0.3, मोहखेड़ में 9, अमरवाड़ा में 26.2, चौरई में 16.3, हर्रई में 9.4, सौंसर में 3, बिछुआ में 8.2, जुन्नारदेव में 7.6 और उमरेठ में 19.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।