
दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिण तक बढ़ा, फिर भी बढ़ेगा तापमान
छिंदवाड़ा/ मानसून के आगाज के पहले ही जिलेभर में बारिश का औसत 134 मिमी पहुंच गया। इसे देखते हुए चंदनगांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को खरीफ सीजन की फसलों की बोवनी शुरू करने की सलाह दी है। केंद्र के मुताबिक लगातार तीन दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वैसे भी मानसून आने की तारीख आ गई है। 20 जून तक मानसून पूरे जिले में छा जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. विजय पराडकर ने कहा कि जिलेभर में बारिश सौ मिमी पार कर गई है। इस स्थिति में किसान खरीफ सीजन की बोवनी की शुरुआत कर सकते हैं। मानसून दो-चार दिन में पूरे जिले में आ जाएगा।
इधर, जिले में अभी तक 134.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 6.5 मिमी हुई थी। बीते 24 घंटों के दौरान 8.0 मिमी पानी बरसा। इनमें तहसील छिंदवाड़ा में 0.3, मोहखेड़ में 9, अमरवाड़ा में 26.2, चौरई में 16.3, हर्रई में 9.4, सौंसर में 3, बिछुआ में 8.2, जुन्नारदेव में 7.6 और उमरेठ में 19.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
Published on:
16 Jun 2020 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
