
आयुष विंग को नहीं मिल रही ठौर...कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जानें वजह
छिंदवाड़ा/ जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में संचालित आयुष विंग के आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी विभाग को अब तक नवीन बिल्डिंग में स्थान नहीं दिया गया है। वर्तमान में पुरानी बिल्डिंग को कोरोना संक्रमण की जांच एवं उपचार के लिए निर्धारित कर दिया गया है तथा परिसर में संचालित जिला अस्पताल की ओपीडी समेत अन्य विभागों को नवीन बिल्डिंग की शिफ्ट भी कर दिया गया है।
लेकिन अब तक आयुष विंग के विभागों को शिफ्ट नहीं किया गया है, जिसके कारण उक्त पद्धति के मरीज कोरोना संक्रमण भय की वजह से नहीं आ रहे है। इस संदर्भ में जिला आयुष अधिकारी ने कई बार जिम्मेदार चिकित्सा अधिकारियों को पत्राचार कर अवगत कराया, पर कोई राहत नहीं मिली है।
बताया जाता है कि सिविल सर्जन के आदेश पर आयुष विभाग के चिकित्सक एवं कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के साथ मरीजों की स्क्रीनिंग, वार्ड स्क्रीनिंग, क्वॉरंटीन सेंटर का निरीक्षण, जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी, घर-घर जाकर जांच आदि कार्य कर रहे है। उक्त मामले में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Published on:
06 Jun 2020 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
