18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समझौते के बाद फिर बिगड़ी बात

समीपस्थ ग्राम मांडई में आदिवासी महिला से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार शाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुडे सैकडों महिला-पुुरुष पुलिस थाना दमुआ पहुंच गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। 23 अगस्त को मांडई के सहदेव यदुवंशी ने श्यामवती सिरसाम से मारपीट की और उसे जमीन पर गिरा दिया। इस घटना के पश्चात 25 अगस्त को पुलिस थाने में आपसी समझौता हो गया था ।

less than 1 minute read
Google source verification
tribes.jpg

Bad thing again after agreement

छिंदवाड़ा/ दमुआ. समीपस्थ ग्राम मांडई में आदिवासी महिला से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार शाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुडे सैकडों महिला-पुुरुष पुलिस थाना दमुआ पहुंच गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। सूचना मिलते ही एसडीओपी के.के.अवस्थी ने थाने पहुंचे। अवस्थी व थाना प्रभारी चरणलाल उइके ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। मांडई निवासी देवरानी -जेठानी का आपस में विवाद था। इसी दौरान 23 अगस्त को मांडई के सहदेव यदुवंशी ने श्यामवती सिरसाम पति रवि सिरसाम से मारपीट की और उसे जमीन पर गिरा दिया। जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इस घटना के पश्चात 25 अगस्त को पुलिस थाने में आपसी समझौता हो गया था, लेकिन शनिवार को मांडई निवासी श्यामवती पति रवि सिरसाम ने अपने साथ हुई घटना की पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई। थाना प्रभारी उइके ने आरोपी सहदेव यदुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं आरोपी सहदेव की पत्नी जनपद सदस्य रीना बैठे ने बताया कि हमने मांडई सरपंच की शिकायत की थी इसलिए पति को फंसाया गया है। मांडई सरपंच मनोज कुमार नर्रे का कहना है कि इस घटना से उनकी शिकायत का कोई लेना-देना नहीं है ।