Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहनों से गिर रही गिट्टी

हादसे की आशंका

less than 1 minute read
Google source verification
वाहनों से गिर रही गिट्टी

वाहनों से गिर रही गिट्टी

लिंगा/सांवरी बाजार. ओवरलोड वाहन से बायपास सर्कल ईमलीखेड़ा से लिंगा और इमलीखेड़ा से बैतूल हाइवे पर सर्कल रोड से लेकर सांवरी बाजार तक पर गिर रही है।
बायपास रोड पर सर्कल के आसपास सडक़ पर गिट्टिया पड़ी हुई है जो सडक पर फैल रही है वहीं दो पहिया वाहन चालक एवं ऑटो स्लिप हो रहे है। इससे साफ जाहिर हो रहा है रात के समय रेत और गिट्टी से भरे वाहन ओवरलोड होकर आ रहे है जिससे टर्निंग लेते समय वाहनों से गिट्टी गिर रही है। यहीं गिट्टी पर बिखर रही है जो दुर्घटना का कारण बन रही है। इस ओर खनिज विभाग ध्यान देता है नर ही पुलिस। वाहन चालक मनमानी कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने इन ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। खास बात है कि सांवरी मार्ग पर तहसीलदार, एसडीएम, पुलिस अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों का आना जाना रोजाना होता है लेकिन कोई भी अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं।
उखड़ गई गिट्टिया- परासिया नगर के बायपास से मुख्य सडक़ को जोडऩे वाले स्थल पर गड्ढा बन गया है। डामरीकरण करने की जगह गिट्टी का पुराव कर दिया गया है, अब गिट्टियां उखडक़र फैल गई हंै जिससे दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।