13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mobile sim: मोबाइल की सिम को बना रहे धोखाधड़ी का जरिए हो जाएं सावधान

ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए बदमाशों ने नया तरीका इजाद किया है। झांसे में कोई न आए इसके लिए लगभग हर सिम पर एक संदेश जारी किया जा रहा है

2 min read
Google source verification
FRAUD

FRAUD

छिंदवाड़ा. ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए बदमाशों ने नया तरीका इजाद किया है। हालांकि उनके झांसे में कोई न आए इसके लिए लगभग हर सिम पर एक संदेश जारी किया जा रहा है, जिसमें यह उल्लेख कर रहे कि सिम रिप्लेसमेंट को लेकर उनकी तरफ से कोई संदेश जारी नहीं किया जा रहा है। पुलिस भी समय-समय पर सोशल मीडिया में एडवाइजरी जारी कर रही है, इसके बाद भी लोग ठगों के झांसे में आ रहे हैं।

देहात थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को मोबाइल पर संदेश आया कि उसकी सिम को आधार से लिंक नहीं किया तो वह बंद कर दी जाएगी। जिस नम्बर से संदेश मिला उस पर युवक ने फोन किया तो बकायदा पूरा नाम और निवास के साथ ही अन्य जानकारी मांगी। पूछे गए सवालों के जवाब देने के साथ ही युवक से एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा जिसमें आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी दर्ज करने कहा, इसके बाद एक पांच रुपए का ऑनलाइन रिचार्ज अपनी ही सिम पर करवाया, इसके कुछ देर बाद युवक के खाते से 2 हजार 500 रुपए निकाल लिए गए। पीडि़त देहात थाना पहुंचा तो यहां से उसे साइबर सेल जाने की सलाह दी गई। इसी तरह सिम को रिप्लेसमेंट को लेकर भी धोखाधड़ी की जा रही है। पिछले करीब एक माह से अधिकांश लोगों तक मोबाइल की सिम को आधार से लिंक करने और सिम को रिप्लेसमेंट करने वाले संदेश पहुंच रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर इस तरह की धोखाधड़ी के दो मामले पुलिस तक पहुंच गए हैं।

धोखाधड़ी से बचाने भेज रहे संदेश
बीएसएनएल सहित अन्य कम्पनियां अपने ग्राहकों को एक संदेश भेज रही है जिससे की वे धोखाधड़ी का शिकार होने से बच जाएं। ग्राहकों मिलने वाले संदेश में साफ तौर पर लिखा है कि प्रिय ग्राहक हमारी तरह से सिम रिप्लेसमेंट आदि के बारे में ग्राहकों को कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा है। यदि आपको ऐसा कोई संदेश मिला है तो कृपया उसे अनदेखा करें। इसके अलावा जिला स्तर पर भी पुलिस सोशल मीडिया पर ऑनलाइन धोखाधड़ी से आम लोगों को बचाने के लिए संदेश जारी करती है।