9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जादू टोने के शक में पिटाई : मूंह पर पोती कालिख, जूते की माला पहनाकर महिलाओं ने पूरे गांव में घुमाया

महिलाओं ने युवक को जादू टोने के शक में न सिर्फ पीटा, बल्कि मुंह पर कालिख पोतकर, जूते चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया है।

2 min read
Google source verification
Marpeet video

जादू टोने के शक में पिटाई : मूंह पर पोती कालिख, जूते की माला पहनाकर महिलाओं ने पूरे गांव में घुमाया

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से महिलाओं द्वारा एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, महिलाओं ने युवक को जादू टोने के शक में न सिर्फ पीटा है, बल्कि उसके मूंह पर कालिख पोतकर जूते-चप्पल की माला गले में पहनाकर पूरे गांव में घसीट-घसीटकर घुमाया भी है।

ये अजीबो गरीब मामला जिले के अंतर्गत आने वाले चौरई थाना क्षेत्र के हिवरखेड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य गांव बारह बरियारी का है। यहां चार सितंबर को पूरा पुलिस बल चौरई में गोंडवाना के प्रदर्शन में लगा था। चौकी में एक मुंशी के साथ आरक्षक तैनात था। तभी बारह बरियारी से किसी विवाद की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरा गांव यहां रहने वाले 35 वर्षीय छोटेलाल के मुंह पर कालिख पोतकर गांव की महिलाएं पीट-पीटकर घुमा रही थीं। यही नहीं, उसके गले में जूते-चप्पलों की माला भी पहनाई हुई थी।

यह भी पढ़ें- 'जन आशीर्वाद यात्रा' पर पथराव मामले में एक्टिव हुआ गोपालक संघ, दे दी बड़े आंदोलन की धमकी


वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आए अफसर

हालांकि, पुलिस ने युवक को महिलाओं के चंगुल से छुड़ाया। साथ ही, महिलाओं की शिकायत पर ही युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 151 के तहत उसे जेल भेज दिया। मामला आया गया हो गया, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। आनन-फानन में पुलिस गांव तो पहुंची, लेकिन कोई शिकायत करने वाला नहीं। वहीं ग्रामीण जानकारी देने से कतरा रहे हैं। वहीं पीड़ित परिवार का उस दिन के बाद से कहीं कोई पता नहीं है। अब मामला तूल पकड़ता देख पुलिस पीड़ित छोटेलाल उईके की तलाश में जुट गई है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।


क्या था विवाद ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारह बरियारी गांव में छोटेलाल उईके अपने माता-पिता के साथ रहता है। पत्नी छोड़कर जा चुकी है। छोटेलाल पर आरोप लगा कि, वो गांव की महिलाओं के कपड़े चुरा लेता है। यही नहीं, जादू-टोना भी करता है, जिसके कारण गांव के मवेशी मर रहे हैं। यही नहीं, लोग भी बीमार पड़ रहे हैं। तीन से चार बार पूर्व में ग्रामीण पंचायत उसे समझा भी चुके हैं। चार सितंबर को पुन: पंचायत बैठी और अबकि बार छोटेलाल को महिलाओं ने कपड़े चुराते रंगे हाथों पकड़ा गया। इस बार महिलाओं ने उसके मुंह पर कालिख पोती और गले में चप्पलों की माला पहनाकर, पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया।


अब दोषियों पर गिरेगी गाज

अब इस घटना का वायरल होता वीडियो छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प के पास भी पहुंच गया। जिसके बाद उन्होंने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है। मामले की जांच चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा और एसडीओपी सौरभ तिवारी को सौंपी गई है। फिलहाल, अबतक की जांच में युवक के साथ हुई मारपीट की घटना की पुष्टि भी हो गई है। फिलहाल, अब पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।