छिदवाड़ा। शहर में श्रीगणेश की विशाल प्रतिमाओं को स्थापित करने वाली समितियों ने शुक्रवार को शोभायात्रा निकालकर उन्हें विदाई दी। दोपहर से ही समितियों ने बप्पा की शोभायात्रा अपने-अपने पंडालों से बाजे-गाजे, डीजे और हजारों लोगों के हुजूम के साथ निकाली। शाम होते होते झमाझम बारिश हुई पर चल समारोह में शामिल भक्तों का उत्साह कहीं से भी कम नहीं हुआ।