13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हितग्राहियों को नहीं मिल रही आर्थिक मदद

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक हितग्राही की मृत्यु पर परिजनों को अनुग्रह राशि नहीं मिल रही।

less than 1 minute read
Google source verification
Currency

currency

छिन्दवाड़ा/बिछुआ . मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत हितग्राही के खातों में राशि जमा नहीं होने पर जय भीम सामाजिक संगठन भारत एकता मिशन ब्लॉक बिछुआ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
इसमें बताया है कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक हितग्राही की मृत्यु पर परिजनों को अनुग्रह राशि नहीं मिल रही। जय भीम ब्लॉक अध्यक्ष चंचलेश इन्दौरकर ने बताया कि 4 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि एक क्लिक पर लाभार्थी हितग्राही के बैंक खातों में सीधे राशि जमा हो जाएंगी पंरतु अभी तक एक भी लाभार्थी हितग्राही के खातों में राशि जमा नहीं हुई है । मृतक श्रमिक हितग्राही का पैसा परिजनों के खातों में नहीं पहुंचने से वे आर्थिक संकट में हैं। सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपए और दुर्घटना से मृत्यु होने पर चार लाख रुपये की राशि श्रमिक के परिजन को देने का प्रावधान है स्थाई अपंगता पर 2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता और आंशिक स्थाई अपंगता पर 1 लाख की अनुग्रह सहायता दी जाती है। ज्ञापन में कहा गया है कि जन कल्याण संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि जल्द से जल्द प्रदान की जाए। ज्ञापन सौंपते समय ब्लांक अध्यक्ष इन्दौरकर , मनाराम धुर्वे, ज्ञानेंद्र इन्दौरकर, दिनेश कोचे, प्रकाश सीलु, प्रभाकर दर्शमा, मनोज सोनटके, राज भालेराव, सारौ कुमरे, सुशीला भलावी , अंकुश सराठे, करण दर्शामा , काजल धुर्वे व कार्यकर्ता उपस्थित थे।