20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोयलांचल में साकार हुई बंगाल की दुर्गा पूजा

सार्वजनिक दुर्गोत्सव बंगाली दुर्गा पूजा समिति बडक़ुही के तत्वावधान में 79 वां दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है। महाषष्ठी पूजा के दिन दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई। रविवार को पुरोहित ने विधि विधान से महाअष्टमी पूजा एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम संपन्न कराया। मीठे पेठा और मावा की प्रतीकात्मक बलि के साथ संधि पूजा का समापन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
durga.jpg

Bengal's Durga Puja came true in Koyalanchal

छिंदवाड़ा/परासिया. सार्वजनिक दुर्गोत्सव बंगाली दुर्गा पूजा समिति बडक़ुही के तत्वावधान में 79 वां दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है। महाषष्ठी पूजा के दिन दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई। रविवार को महाअष्टमी पूजा को लेकर समाज के लोगों ने खास तैयारियां की। पुरोहित ने विधि विधान से महाअष्टमी पूजा एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम संपन्न कराया। रात्रि के समय समाज के लोगों ने संधि पूजा में 108 दीपक प्रज्वलित कर शंख ध्वनि से मां का स्वागत किया। मीठे पेठा और मावा की प्रतीकात्मक बलि के साथ संधि पूजा का समापन किया गया। दोपहर में अल्पना व शंख ध्वनि प्रतियोगिता हुई। संध्या आरती के उपरांत युवाओं के लिए रेम्प वॉक धुनोची नाच एवं क्विज शो का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान समाज के लोगों व बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं भक्त शामिल हुए। मां दुर्गा उत्सव के दौरान महानवमी के दिन पूजा पुष्पांजलि एवं संध्या आरती होगी। 24 अक्टूबर महादशमी के दिन पूजा पुष्पांजलि सिंदूर उत्सव एवं दोपहर 2 बजे दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। लिंगा में शारदीय नवरात्र के अवसर पर इस वर्ष भी शिव पर्वत सालीमेटा स्थित निर्मला देवी आश्रम में धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। भक्त माताजी के नौ रूपों की ध्यान साधना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहांमाताजी के द्वारा बताई गई सहजयोग ध्यान पद्धति के अनुसार आराधना की जा रही है। ध्यान प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक किया जा रहा है । आयोजन निशुल्क है। लिंगा सहित आसपास के अंचल के सहज योगी ध्यान -साधना के लिए आ रहे हैं।