छिंदवाड़ा. नगर पालिक निगम के वार्ड नंबर 3 जामुनझिरी के रहवासियों ने सोमवार को रिंग रोड पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। रहवासी जामुनझिरी में कचरा डम्प किए जाने के निगम के फरमान से आक्रोशित हैं। प्रदर्शनकारियों ने वहां पहुंचे कचरा वाहन को रोक दिया और नारेबाजी करने लगे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस व तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव पहुंचे। तहसीलदार प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदर्शन जारी है।
उधर नगर पालिक निगम प्रशासन के लिए कचरा डम्प करना अब बड़ी समस्या बन गई है। साबलेबाड़ी में रहवासियों के आंदोलन के बाद एडीएम के आदेश पर काराबोह में कचरा डम्प करने की शुरुआत हुई तो वहां पर भी प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। अब जामुनझिरी में निर्णय हुआ तो यहां भी रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है।