17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भक्तों के लिए दोनों पहर भंडारा

अंबाड़ा स्थित प्रसिद्ध मां हिंगलाज मंदिर चैत्र नवरात्र में 3051 मनोकामना कलशों की लौ से दमक रहा है। यहां दोपहर एवं रात्रि में भंडारे की व्यवस्था की गई है। मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु दर्शन के लिए हिंगलाज मंदिर आ रहे हैं। माता के जयकारे गूंज रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bhandra.jpg

bhandara for devotees

छिन्दवाड़ा/गुढ़ी अम्बाड़ा.अंबाड़ा स्थित प्रसिद्ध मां हिंगलाज मंदिर चैत्र नवरात्र में 3051 मनोकामना कलशों की लौ से दमक रहा है। यहां दोपहर एवं रात्रि में भंडारे की व्यवस्था की गई है। मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु दर्शन के लिए हिंगलाज मंदिर आ रहे हैं। माता के जयकारे गूंज रहे हैं। नवरात्र की पंचमी पर रविवार को हिंगलाज मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। यहां दोपहर एवं रात्रि में भंडारे की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस महकमा सम्भालता है। इधर 128 वर्ष प्राचीन मोहखेड़ के ऐतिहासिक माता मंदिर में चैत्र नवरात्र पर 121 मनोकामना कलशों की स्थापना की गई है। प्रतिदिन स्वरूप के अनुसार शृंगार किया जा रहा है। सुबह-शाम पूजन महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. रमेश चौरसिया, कोषाध्यक्ष दिलीप दास उदासी, उपाध्यक्ष मंजू साहू, रत्नाकर चौहान, पंचम माटे व भक्त व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।