छिंदवाड़ा. चुनाव की तारीख तय होने के बाद से ही कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा की निर्वाचन आयोग में शिकायतें होने लगीं थीं। जिला और प्रदेश भाजपा की शिकायतों पर संज्ञान लेकर निर्वाचन आयोग ने सख्ती की। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर प्रदेश शासन ने १३ मई को कलेक्टर डॉ. शर्मा का मप्र मंत्रालय में बिना कोई विभाग दिए अपर सचिव पद पर स्थानांतरण कर दिया। उनके स्थान पर ऊर्जा विकास निगम के एमडी भरत यादव को छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया गया। यादव ने मंगलवार की दोपहर में पदभार ग्रहण कर दिया। उन्होंने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पूरा महाकौशल क्षेत्र मेरा लिए नया नहीं है, मैं नरसिंहपुर, सिवनी और बालाघाट में रहा हूं। सबसे पहले मतगणना का काम सही तरीके से सम्पन्न कराने पर ध्यान है।