24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big news: जनवरी में भी निरस्त रहेगी पातालकोट एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस की सुविधा आज से 11 दिन बंद

यात्रियों को अगले कुछ दिन दोनों रूट पर नहीं मिलेगी ट्रेन

2 min read
Google source verification
railway: स्पेशल रेलगाड़ी में पाली से बैठे, सीधे बेंगलूरु जाएंगी

railway: स्पेशल रेलगाड़ी में पाली से बैठे, सीधे बेंगलूरु जाएंगी

छिंदवाड़ा. अगले कुछ दिन छिंदवाड़ावासियों को रेल सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी। छिंदवाड़ा से चलने वाली प्रमुख ट्रेन रद्द रहेंगी। शुरुआत शुक्रवार से नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस से हो रहा है। नागपुर-शहडोल (11201)एक्सप्रेस 24 नवंबर से 4 दिसंबर एवं शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। चार दिन बाद से पेंचवैली एवं पातालकोट एक्सप्रेस भी 13 दिन के लिए निरस्त हो जाएगी। बड़ी बात यह है कि रेलवे ने आने वाले समय में भी पातालकोट एक्सप्रेस के लगभग एक माह निरस्त करने की योजना बना ली है। इस संबंध में आदेश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने जारी कर दिया है। आगरा रेल मंडल में कार्य के चलते सिवनी-फिरोजपुर(14623) पातालकोट एक्सप्रेस 11 जनवरी से 5 फरवरी तक वहीं फिरोजपुर-सिवनी(14624) पातालकोट एक्सप्रेस 12 जनवरी से 6 फरवरी तक निरस्त रहेगी। उल्लेखनीय है कि सात साल से अधिक समय के इंतजार के बाद इतवारी से छिंदवाड़ा एवं नैनपुर, जबलपुर तक नवनिर्मित बड़ी रेल लाइन पर यात्रियों को प्रर्याप्त ट्रेन सुविधा नहीं मिल पा रही है। चर्चाओं में ही केवल ट्रेनों के प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं, लेकिन हकीकत में न ही इन पर मुहर लग पा रही है और न ही अधिकारी खुले रूप से कुछ कह पा रहे हैं। विगत छह माह में नागपुर से वाया छिंदवाड़ा होते हुए जबलपुर के रास्ते उत्तर प्रदेश की तरफ ट्रेन चलाने की चर्चा हो चुकी हैं, लेकिन इसे अमलीजामा आज तक नहीं पहनाया जा सका। दूसरी तरफ आए दिन छिंदवाड़ा से चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया जा रहा है।


28 नवंबर से पेंचवैली, पातालकोट एक्सप्रेस रहेगी रद्द
भोपाल रेल मंडल में कार्य के चलते इंदौर-सिवनी पेंचवेली एक्सप्रेस(19343) 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक तथा छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवेली एक्सप्रेस(19344) 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं फिरोजपुर से सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस(14624) 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक तथा सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस(14623) 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।


यात्रियों के पास जबलपुर आगवामन का एकमात्र विकल्प
नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस सौंसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर होते हुए शहडोल तक प्रतिदिन जाती थी और इसी रूट से आती थी। छिंदवाड़ा से अधिकतर यात्री इस ट्रेन से जबलपुर तक सफर करते थे। इस ट्रेन के 11 दिन निरस्त रहने से अब यात्रियों के पास इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का ही एकमात्र विकल्प है। हालांकि इस ट्रेन का हफ्ते में चार दिन ही छिंदवाड़ा होते हुए परिचालन किया जाता है। इतवारी-रीवा(11755)एक्सप्रेस छिंदवाड़ा रात 8.40 बजे पहुंचती है और फिर जबलपुर होते हुए रीवा के लिए रवाना होती है। इस ट्रेन की सुविधा हफ्ते में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को मिलती है। वहीं जबलपुर से रीवा-इतवारी एक्सप्रेस(11756) रात 9.40 बजे रवाना होती है और रात 3.10 बजे छिंदवाड़ा पहुंचती है।

छिंदवाड़ा से आमला तक मिलेगी ट्रेन सुविधा
छिंदवाड़ा से भोपाल रेलमार्ग पर 28 नवंबर से केवल मेमू ट्रेन की सुविधा आमला तक मिल पाएगी। मेमू ट्रेन प्रतिदिन छिंदवाड़ा से सुबह 11.45 पर रवाना होती है और दोपहर 2.45 बजे आमला पहुंचती है। वहीं शाम को छिंदवाड़ा से 6.15 बजे रवाना होती है और रात 9.20 बजे आमला पहुंचती है। वहीं आमला से सुबह 8 बजे छुटती है और 11.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंचती है। इसके अलावा दोपहर तीन बजे आमला से छुटती है और शाम 5.45 बजे छिंदवाड़ा पहुंचती है।