
राजस्थान भाजपा को मिला नया प्रदेशाध्यक्ष, पूनियां की जगह सीपी जोशी को कमान
छिंदवाड़ा. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 25 मार्च को छिंदवाड़ा आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन अमला अलर्ट मोड पर है। बुधवार को प्रदेश से 35 वरिष्ठ अधिकारियों ने छिंदवाड़ा में डेरा डाल लिया। एसपी विनायक वर्मा ने बैठक लेकर अधिकारियों को मार्ग, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड़ सहित अन्य बिन्दु को लेकर विस्तृत चर्चा की। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस अमला भी पहुंचना शुरु हो गया है। गृहमंत्री के आगमन के दिन एडीजी स्तर से लेकर डीएसपी स्तर के 100 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों से 2666 पुलिसकर्मी छिंदवाड़ा में तैनात रहेंगे। इसके अलावा अन्य विभागों से भी सहयोग लिया जाएगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। गृहमंत्री के सुरक्षा में कोई चुक न हो, इसके लिए हर बिन्दु पर ध्यान रखा जा रहा है। बताया जाता है दिल्ली से भी टीम ने छिंदवाड़ा पहुंच चुकी है। शहर के विभिन्न क्षेत्र में बेरिकेट्स भी पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी गृहमंत्री किस रूट पर जाएंगे इसे लेकर फाइनल प्लान तैयार नहीं किया गया है।
शहर में किराएदारों की हो रही पूछताछ
वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहर के सभी थाना पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं। पुलिस घरों में रहने वाले किराएदारों की जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा मकान मालिकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि कोई भी अन्जान को अपने यहां पनाह देने से पहले उन्हें जानकारी दें।
Published on:
23 Mar 2023 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
