23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big problem: सीसी रोड के लिए खोद दी सडक़, गिट्टी बिछाकर भूले जिम्मेदार, लोग हो रहे चोटिल

भरतादेव रोड से मंडी रोड की तरफ जाने वाली सडक़ का हाल

2 min read
Google source verification
Big problem:  सीसी रोड के लिए खोद दी सडक़, गिट्टी बिछाकर भूले जिम्मेदार, लोग हो रहे चोटिल

Big problem: सीसी रोड के लिए खोद दी सडक़, गिट्टी बिछाकर भूले जिम्मेदार, लोग हो रहे चोटिल

छिंदवाड़ा. वार्ड नंबर-38 शहर की अधिकतर सडक़ों की दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। कहीं सीवर लाइन कार्य की वजह से तो कही सीसी रोड बनाने की वजह से। वहीं कई जगह ठेकेदारों ने अधूरी सडक़ बनाकर छोड़ दी है। भरतारोड से गुरैया रोड(हाथीगट्टा) की तरफ तीन माह पहले तक डामर रोड की सुविधा थी। स्थानीय लोगों के अनुसार नगर निगम ने यहां सीसी रोड के लिए सडक़ खोद दी। कई दिनों तक आवागमन बाधित रहा। धूल के गुबार उड़ते रहे। ऐसे में घरों में आसपास के लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया। इसके बाद ठेकेदार ने सडक़ पर गिट्टी बिछा दी। अब आलम यह है कि राह चलते वाहन से गिट्टी छिटकर लोगों के आंखों में जा रही है। इसके अलावा सडक़ पर चलने वाले लोग गिट्टी पर फिसलकर घायल हो रहे हैं। इस संबंध में कोई पूछ लेना वाला नहीं है। नगर निगम से शिकायत करो तो उनका कहना है कि जल्द ही सडक़ बनाई जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कोई बड़ी घटना हो जाएगी तो कौन जिम्मेदार होगा। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सडक़ बनाने की मांग की।

प्रतिदिन हजारों वाहन गुजर रहे, कई कॉलोनी प्रभावित
भरतारोड से गुरैया रोड(हाथी गट्टा) पर दर्जनों कॉलोनी है। इस सडक़ से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजर रहे हैं। जिन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बावजूद प्रशासन समय से सडक़ का निर्माण नहीं कर रहा है।


इनका कहना है...

सडक़ की समस्या काफी समय से है। सोचा था कि डामर रोड की जगह सीसी रोड बनने से काफी सहूलियत हो जाएगी, लेकिन यहां स्थिति ही दूसरी हो गई है। सडक़ पर बिछी गिट्टी की वजह से आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं।
कल्लू रिवारे, स्थानीय निवासी
---------------------------------

नगर निगम को चाहिए कि वह जल्द से जल्द सडक़ का निर्माण कराए। सडक़ पर मोटी-मोटी गिट्टी दो माह से बिछी हुई हैं। आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। ऐसे कब तक चलेगा।
राहुल, स्थानीय निवासी
-------------------------------------
नगर निगम ने समस्या का समाधान नहीं दिया बल्कि सडक़ खोदकर समस्या बढ़ा दी। डामर रोड की सुविधा ही बढिय़ा थी। गिट्टी की वजह से मैं एक दिन गिर पड़ा। अगर किसी की जान चली गई तो कौन जिम्मेदार होगा।
मोहित पांडे, स्थानीय निवासी

इनका कहना है...

सडक़ बनाने में क्या दिक्कत आ रही है। इसे मैं दिखवाता हूं। जल्द से जल्द लोगों की समस्या दूर होगी।
राहुल सिंह, आयुक्त, नगर पालिका निगम, छिंदवाड़ा