20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ के गढ़ को फतह करने के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, प्रदेश महामंत्री और जिला प्रभारी मंत्री ने डाला डेरा

2 min read
Google source verification
bjp.jpg

छिंदवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को फतह करने के लिए भाजपा ने विशेष रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में जनता का मन टटोलने के लिए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल छिंदवाड़ा पहुंचे। दीपावली मिलन समारोह के बहाने कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

अंतिम व्यक्ति के घर तक दीपक जले
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि दीपावली भारतीय संस्कृति को संदेश देने वाला पर्व है। केवल अपने घर का दीपक नहीं जलाना चाहिए। ऐसे सभी घरों का दीपक प्रज्वलित हो, जहां आवश्यकता हो। अंतिम व्यक्ति के घर तक दीपक प्रज्वलित करना है। बिरसा मुंड की जयंती जोरशोर से मनाना है। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि नौ नवम्बर से मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू हो रहा है। हमें बूथ कमेटी को मजबूत करना है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे। शक्तिशाली संगठन के आधार पर प्रत्येक मतदान केंद्र तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना है।

सातों विधानसभा और लोकसभा जीतेंगे
प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि संगठन शक्ति के रूप में पार्टी को खड़ा करेंगे। सातों विधानसभा और लोकसभा जीतेंगे। 11 महीने बचे हैं। जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता सबसे जुझारू हैं। कार्यकर्ताओं के दम पर 7 में 6 नगरपालिका जीते हैं। आगे के चुनाव भी हम कार्यकर्ताओ के दम पर जीतेंगे।

खाद वितरण की सुचारू व्यवस्था हो
प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को कृषि एवं सह संबद्ध विभागों के अधिकारियों के साथ जिले में खाद व बीज की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। जिले में खाद की उपलब्धता व वितरण की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में अभी तक 12500 मीट्रिक टन यूरिया व 11500 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है, जिसमें से 8500 मीट्रिक टन यूरिया व 6000 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक वितरित किया जा चुका है और 4000 मीट्रिक टन यूरिया व 5500 मैट्रिक टन डीएपी शेष है। जिले में अभी 5000 मीट्रिक टन यूरिया की दो रैक ट्रॉङ्क्षजट में है जो अगले 2-3 दिवस में प्राप्त हो जाएगी । वर्तमान में मार्कफेड डबल लॉक केन्द्रों में 560 मीट्रिक टन यूरिया, 1135 मैट्रिक टन डीएपी व 910 मैट्रिक टन पोटाश उपलब्ध है।