मिली जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली जिले के चंद्रपुर में चलती बस में भाजपा नेता द्वारा दुष्कृत्य करने का मामला सामने आया था। युवती के साथ सेक्स करता हुआ यह वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद युवती ने पुलिस में बीजेपी नेता पर नौकरी और शादी का झांसा देकर बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही फरार रविंद्र बावनथड़े को तीन जुलाई की रात को गिरफ्तार किया गया था। चार जुलाई को देर रात बस के चालक सारंगधर रामटेके, कंडक्टर राकेश खोब्रागडे, वीडिओ बनाने के लिए बस में लगा सीसीटीवी कैमरा शुरू करने वाले मछिंद्र सहारे और वीडिओ को सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले अंकुश रणदिव को पुलिस ने गिरफ्तार किया।