छिंदवाड़ा. पुलिस ग्राउण्ड में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ के एक दिन पहले दिए बयान पर कहा कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों का गढ़ है। एक बूथ में मुझे २५० लोग पीएम आवास से लाभान्वित मिले। हमने लोगों का जीवन स्तर उठाया है। अब कमलनाथ को इन हितग्राहियों से लड़ाई लडऩी है। भाजपा विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इतिहास बनाएगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि कमलनाथ ने यह कहा था कि छिंदवाड़ा में भाजपा जनता से चुनाव लड़ती है न कि कमलनाथ से । शर्मा ने यह भी बताया कि वे गृहमंत्री की सभा स्थल का निरीक्षण करने आए हैं।
…..
कार्यकर्ताओं ने बांटा आमंत्रण कार्ड
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के २५ मार्च को छिंदवाड़ा आगमन की तैयारियां तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सोमवार को सुबह सभा स्थल देखने पहुंचे। उसके बाद तुरंत भोपाल रवाना हो गए। दोपहर बाद इस कार्यक्रम लेकर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने नगर शक्ति पीठ बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार में पूजन-अर्चन किया और प्रथम आमंत्रण पत्र माता जी को अर्पित किया। शंखनाद कर नगर के सभी 48 वार्डो में एक साथ पीले चावल सहित आमंत्रण पत्र वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।
….