17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोंडवाना के तीन फीसदी वोट लेने से हारी थी भाजपा, इसे हासिल करने गृहमंत्री की ये रहेगी रणनीति

पिछले चुनाव में भाजपा ने गोंडवाना के मनमोहन शाह को पार्टी में लाने के खूब किए थे प्रयास, ऐन वक्त पर टूट गई थी बातचीत

2 min read
Google source verification
Amit Shah

Amit Shah

छिंदवाड़ा.केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह के 25 मार्च को छिंदवाड़ा आगमन के तीन दिन शेष रह गए है। उनके दौरे से राजनीतिक समीकरण में होनेवाले फेरबदल पर निगाहें लग गई हैं। आम तौर पर माना जा रहा है कि गृहमंत्री उस तीन फीसदी आदिवासी वोटरों को भाजपा के पक्ष में लाने पर मेहनत करेंगे, जिसे वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में गोंडवाना ले गई थी और भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था।
इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ ने भाजपा के आदिवासी प्रत्याशी नत्थन शाह को 37 हजार वोट से हराया था। हार-जीत का अंतर केवल तीन फीसदी था। इनमें 2.88 प्रतिशत वोट गोंडवाना के उम्मीदवार रहे मनमोहन बट्टी ले गए थे। उस समय भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मनमोहन को भाजपा की सदस्यता दिलवाने दिल्ली वार्ता में बुलाया था। ऐन वक्त पर बात नहीं बनी थी। भाजपा के जानकार भी मानते हैं कि मनमोहन भाजपा में आ जाते तो उनका गोंडवाना वोट बैंक भाजपा की राह विजय की ओर ले जा सकता था।
भाजपा के अंदरुनी सूत्र कह रहे हैं कि गृहमंत्री के दौरे से पहले इस पुराने रिकार्ड पर भी काम किया गया है। गोंडवाना के ये वोट वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में मिल जाए तो भाजपा छिंदवाड़ा फतह कर सकती है। इस विचार पर मंथन हो रहा है। इस रणनीति पर आंचलकुण्ड में गृहमंत्री के आदिवासी धर्मगुरूओं से बातचीत का कार्यक्रम भी रखा गया है। ऐसे में अमित शाह की सभा में कुछ नया भी सामने आ सकता है।
....
लोकसभा चुनाव में आदिवासी वोट ही निर्णायक
लोकसभा चुनाव में 37 फीसदी आदिवासी वर्ग ही निर्णायक होता है। इसके चलते वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा नेतृत्व ने इसकी पहचान कर नत्थन शाह कवरेती को उम्मीदवार बनाया था। नत्थन शाह आदिवासी वोटरों के विश्वास हासिल कर 44 फीसदी वोट हासिल करने में कामयाब हो गए थे।

.....
वर्ष 2024 में भी भाजपा की आदिवासी रणनीति
भाजपा की वर्ष 2024 की रणनीति भी आदिवासी केन्द्रित होगी। सरकार ने विवि का नाम राजा शंकर शाह के नाम किया तो केन्द्रीय मद से बादलभोई संग्रहालय का निर्माण हो रहा है। गृहमंत्री का पूरा फोकस भी आदिवासियों पर है। अगले लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार भी इस वर्ग से हो सकता है।
.....
लोकसभा चुनाव 2019 का ये था परिणाम
प्रत्याशी मिले वोट वोट प्रतिशत
नकुलनाथ कांग्रेस 587305 47.06
नत्थन शाह भाजपा 549769 44.05
मनमोहन शाह गोंडवाना 35968 2.88
नोटा 20324 1.63
नोट-विजयी नकुल नाथ और निकटतम प्रतिद्वंदी नत्थन शाह के बीच जीत का अंतर 37536 वोट तथा 3.01 प्रतिशत था।
....