21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खून की कमी से जूझ रहा जिला अस्पताल का ब्लड बैंक

जनता में जागरूकता की कमी से हो रही दिक्कत

2 min read
Google source verification
blood_bank_chhindwara_district_hospital.jpg

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक बार फिर से खून की कमी हो गई है। जिला अस्पताल में सिकल सेल, थेलेसीमिया, एनीमिया, कैंसर, गायनिक एवं सामान्य मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन मरीजों की जान बचाने के लिए ब्लड की जरूरत पड़ रही है। हर दिन लगभग 40 यूनिट ब्लड की आवश्यकता है, जबकि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में शनिवार शाम तक 26 यूनिट ब्लड शेष था। रक्तदाताओं की कमी के चलते यह समस्या आ रही है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में ब्लड बैंक खाली हो जाएगा और मरीजों की जान पर संकट आ जाएगा।

ब्लड बैंक के अधिकारी भी इस बात से चिंतित हैं। वे प्रतिदिन समाजसेवी संगठनों से फोन कर रक्तदान करने की गुजारिश कर रहे हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले पांच वर्ष में इस वर्ष स्थिति चिंताजनक है। वर्ष 2019 के 12 माह में कुल 11727 लोगों ने रक्तदान किया था। वर्ष 2020 में यह संख्या घट गई और महज 8267 लोग ही रक्तदान करने आगे आए। वर्ष 2021 में महज 7408 लोगों ने रक्तदान किया। हालांकि वर्ष 2022 में लोगों ने जागरूकता का परिचय दिया और रक्तदान करने का आंकड़ा 10 हजार के पार कर गया।

10685 लोगों ने रक्तदान कर अपना फर्ज निभाया। वर्ष 2023 में अप्रेल माह तक 3148 लोगों ने ही रक्तदान किया है। स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ब्लड बैंक काउंसलर अविकांत बेले का कहना है कि रक्तदान करने वालों की संख्या काफी कम हो गई है। कम से कम 100 यूनिट ब्लड बैंक में होना चाहिए, लेकिन अभी 26 यूनिट ही बचा है। ऐसे में बड़ी संकट हो सकती है। रक्तदाताओं को आगे आना चाहिए।

भर्ती मरीज से नहीं लेते शुल्क
ब्लड बैंक के अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज को अगर ब्लड की आवश्यकता होती है, तो उसे निशुल्क ब्लड दिया जाता है और बदले में मरीज के किसी परिजन से रक्तदान कराते हैं। वहीं अगर निजी क्लिनिक से कोई ब्लड लेता है तो उसे 1050 रुपए शुल्क लिया जाता है।

एक फोन पर वैन पहुंचेगी आपके द्वार
ब्लड बैंक को शासन ने ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन प्रदान किया है। जो भी रक्तदान करता चाहते हैं वे फोन कर वैन अपने घर बुला सकते हैं या फिर जानकारी ले सकते हैं। वैन में ही रक्तदान किया जा सकता है। उसको जिला अस्पताल आने की जरूरत नहीं है। वैन सुविधा के लिए मो. 9424962190 पर संपर्क किया जा सकता है।