21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार पलटने से बीएमएस नेता घायल

ग्राम नीमढाना में जुन्नारदेव से दमुआ की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बीएमएस के अचल सिंह ठाकुर घायल हो गए। उन्हें तत्काल जुन्नारदेव अस्पताल ले जाया गया। हादसा नीमढाना दूध डेयरी के पास हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
car.jpg

छिन्दवाड़ा/नीमढाना. ग्राम नीमढाना में जुन्नारदेव से दमुआ की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बीएमएस के अचल सिंह ठाकुर घायल हो गए। उन्हें तत्काल जुन्नारदेव अस्पताल ले जाया गया। हादसा नीमढाना दूध डेयरी के पास हुआ। रूपेश खानवे हत्याकांड के आरोपी जीजा साले को शनिवार शाम जिला जेल भेज दिया गया। रूपेश के सगा भाई ईश्वर ने अपने साले तारेन्द्र उर्फ गोलू के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने धारा 302 के तहत दोनों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बालिका की मौत : ग्राम मोहली भारत में एक बालिका की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। शुक्रवार की शाम रूपा (१०) पिता अनिल धुर्वे अपने घर में मृत अवस्था में मिली। खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा। नगर निरीक्षक मोहन सिंह मसकोले एवं उप निरीक्षक ओपी सनोडिया मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से लोहे का कटारनुमा हथियार जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि गौरपानी निवासी 35 वर्षीय अजय उर्फ अज्जू नागवंशी के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट तथा 109 के तहत कार्यवाही की गई है।