18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Board exam: स्मार्ट वॉच बनी मुसीबत, शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन

बोर्ड परीक्षा के दौरान स्मार्ट वॉच पहनने नहीं है अनुमति, कक्षाओं में दीवार घड़ी नहीं होने से समय प्रबंधन में हो रही परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification
chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा। बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा देने के दौरान स्मार्ट वॉच पहनने से परहेज करना होगा। कक्षा में प्रवेश के पहले ही उनकी स्मार्ट वॉच को उतरवा लिया जाएगा। दरअसल, जिले के 159 परीक्षा केंद्रो में हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें सभी केंद्रों की सभी कक्षाओं में दीवार घड़ी नहीं है। पिछली परीक्षाओं में कुछ विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों से सभी प्रकार की घडिय़ों को उतरवा लिया गया था। इससे समय का प्रबंधन नहीं कर पाने के कारण विद्यार्थियों को उत्तर लिखने में भी परेशानी हुई। वहीं शिक्षक भी इस ऊहापोह में थे कि परीक्षार्थियों को घड़ी पहने से रोके या अनुमति दें। इस मामले में जिला शिक्षा विभाग ने अपना रुख भी स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षार्थी स्मार्ट वॉच की जगह सामान्य कांटे वाली घड़ी पहनकर जा सकते हैं।

कहीं न कहीं नकल की आशंका
बता दें कि सत्र 2021-22 की बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं मेें अब तक 12वीं के दो विषय और 10 वीं के एक विषय की परीक्षाएं हो चुकी हैं। स्मार्ट वॉच में कैलकुलेटर आदि सहित कई आंकड़ों की मौजूदगी से कहीं न कहीं नकल की आशंका मानी जा रही हैं। सोमवार को कक्षा 12वीं की फिजिक्स एवं अर्थशास्त्र की परीक्षा है, जबकि तीन मार्च को 12वीं की गणित की परीक्षा आयोजित होगी। मंगलवार को कक्षा 10वीं की गणित की परीक्षा हो रही है।

परीक्षार्थियों के घड़ी पहनने पर रोक नहीं है लेकिन वह स्मार्ट वॉच न होद्ध सामान्य कांटे वाली घड़ी पहनकर वे परीक्षा दे सकते हैं।
अरविंद चौरगड़े, जिला शिक्षा अधिकारी