26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bollywood: अपने जिले की वादियों में बिटिया बनाएगी बॉलीवुड फिल्म, मिलेगा काम करने का मौका

देवयानी 10 वर्षों से बॉलिवुड फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में काम कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
Bollywood: अपने जिले की वादियों में बिटिया बनाएगी बॉलीवुड फिल्म, मिलेगा काम करने का मौका

Bollywood: अपने जिले की वादियों में बिटिया बनाएगी बॉलीवुड फिल्म, मिलेगा काम करने का मौका


छिंदवाड़ा. सतपुड़ा की वादियों में जल्द ही बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग होगी। बड़ी बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन छिंदवाड़ा निवासी सुप्रसिद्ध संगीतकार स्व. अनंत रोड़े की बेटी देवयानी अनंत करेंगी। देवयानी 10 वर्षों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में काम कर रही हैं। उन्होंने अब्बास मस्तान, प्रकाश झा, नागेश कुकनूर, कुणाल कोहली, अतुल ताएशेटे आदि प्रसिद्ध फिल्म निर्देशकों के साथ काम किया है। रेस 2, सत्याग्रह, लक्ष्मी, वर्तक नगर, जीने की उम्मीद तुमसे ही, इल्हाम आदि मशहूर फिल्मों में सह निर्देशन का काम कर चुकी हैं। उन्होंने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में फिल्म को लेकर विस्तृत जानकारी दी। मुंबई की कथार्सिस फिल्म निर्माण कंपनी द्वारा नाट्यगंगा छिंदवाड़ा के सहयोग से छिंदवाड़ा के विभिन्न स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी। 16 फरवरी से 13 मार्च तक कुल 25 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग छिंदवाड़ा जिले में की जाएगी। फिल्म एक छटवीं क्लास के बच्चे और उसके शिक्षक के इर्दगिर्द चलती है, जिसकी पृष्ठभूमि छिंदवाड़ा है। इस फिल्म को विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

छिंदवाड़ा के होंगे कलाकार
इस फिल्म की विशेषता यह होगी कि इसमें अभिनय करने वाले अधिकतर कलाकार छिंदवाड़ा के होंगे। फिल्म में सभी आयु वर्ग के लोग अभिनय करेंगे, जिन्हें छिंदवाड़ा से ही चयनित किया जाएगा। फिल्म में अधिकतर बाल कलाकार होंगे। फिल्म की शुटिंग के लिए जगह भी चयनित की जा चुकी है।

आज होगा ऑडिशन
फिल्म में अभिनय करने के लिए बच्चों एवं बड़ों का चयन ऑडिशन के द्वारा किया जाएगा। रविवार को दोपहर 1 बजे से नाट्यगंगा के कार्यालय में ऑडिशन लिया जाएगा। जिसमें 10 से 12 वर्ष के लडक़े, 13 से 15 वर्ष की लडक़ी, 35 से 45 वर्ष की महिलाएं, 20 से 22 वर्ष के लडक़े, 30 से 50 वर्ष के पुरूष भाग ले सकते हैं।

कलाकारों को कर रहे पारंगत
फिल्म निर्देशक देवयानी अनंत ने बताया कि फिल्म में काम करने के लिए कुछ कलाकारों का चयन कर लिया गया है। उन्हें निशुल्क ट्रेनिंग देकर पारंगत किया जा रहा है। फिल्म की शुटिंग मेघासिवनी, नया भूला गांव स्थित प्राथमिक स्कूल, छोटा तालाब, बस स्टैंड सहित जिले के विभिन्न जगहों पर की जाएगी।